कौशाम्बी, जुलाई 28 -- ब्लाक सभागार में सोमवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलांबन और व्यक्तित्व विकास की दक्षता के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रशिक्षण अधिकारी अलोक कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबन और व्यक्तित्व विकास की दक्षता के लिए खुद पर भरोसा करना सिखाया। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपने निर्णय ले सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने संचार की कला विकसित करने के लिए महिलाओं को अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने के तरीके को बारीकी से समझाने के साथ साथ दूसरों की बात को समझने पर भी जोर दिया। कहा कि समूह में मिलजुल कर काम करने से समुदाय में नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकती हैं। जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का विश्लेषण कर उनके समाधान खोजने और सही निर्णय लेने के लिए स...