चम्पावत, सितम्बर 7 -- लोहाघाट। सरस्वती शिशु मंदिर पाटन प्रेमनगर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य आनंद सिंह ओली की अध्यक्षता और खष्टी बल्लभ पांडेय के संचालन में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पाटन-पाटनी के प्रतिनिधि सचिन जोशी, ग्राम प्रधान पाटन के प्रतिनिधि प्रदीप विश्वकर्मा, कनिष्ठ उप प्रमुख लोहाघाट प्रकाश चंद्रा और क्षेत्र पंचायत सदस्य शोबन सिंह बोहरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने प्रेमनगर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर शिशु मंदिर के प्राचार्य मोहन चंद्र जोशी, गोविंद बल्लभ खर्कवाल, सुरेश जोशी,...