औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- औरंगाबाद जिले के मदनपुर में मतदाताओं की तैयारी और उत्साह को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिला, युवा और बुजुर्गों ने खुलकर अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हम लोग उत्साहित हैं। संवाद कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि किसे वोट देना है, इसका चयन करने के लिए हम सक्षम हैं। हम अपने मताधिकार का प्रयोग स्वविवेक से करेंगे। हम लोग अपने स्वालंबन की ओर अग्रसर होंगे। जब उन्हें संविधान से मिले मताधिकार के प्रयोग का अवसर मिला है तो हम लोग बढ़ चढ़कर मतदान करेंगे। औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं। लोगों ने कहा कि आज देश और खास कर बिहार में सभी लोग आगे बढ़ रहे ...