रामपुर, मई 23 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा की ओर से स्वार विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। स्वार ब्लॉक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा स्वार तहसील तक पहुंची, जहां जगह-जगह तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया। इस बीच देशभक्ति गानों की गूंज रही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना है। लंबे समय से पाकिस्तान से आतंकी भारत में घुसपैठ करते हैं और भारतीयों का निशाना बनाते आए हैं। लेकिन, अब भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर नहीं सहेगा। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और समर्पण की भी सराहना की। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को महिलाओं के सम्मान और त्याग का परिचायक बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अली यूसुफ अली, लक्ष्मी सैनी, दिनेश गोयल, महेश मौर्य, महेंद्र सैनी, देवेंद्र दिवाकर, सुखदेव सिंह चीम...