रामपुर, सितम्बर 16 -- स्वार-रामपुर मार्ग पर स्थित समोदिया गाँव के पास मंगलवार की सुबह रेत से भरा एक अनियंत्रित डंपर गहरी खाई में पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के समय डंपर में सवार चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के मुताबिक, डंपर स्वार की तरफ से स्वार रामपुर जा रहा था। समोदिया के पास अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे डंपर सड़क किनारे बनी खाई के पास जा गिरा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि डंपर पूरी तरह से पलट गया और उसमें भरा रेता सड़क पर बिखर गई। यह हादसा एक बार फिर स्वार-रामपुर मार्ग पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड डंपरों के खतरे को उजागर करता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेत से भरे ये डंपर अक्सर तेज गति और लापरवाही से चलाए जाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती ...