रामपुर, दिसम्बर 31 -- क्षेत्र में पड़ रहे घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित होने लगा है। मंगलवार की सुबह स्वार-धनौरी मार्ग पर कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ रेत से भरा एक अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।रेत से भरा डंपर स्वार रोड से धनौरी की ओर जा रहा था। सुबह कोहरा इतना घना था कि सामने की सड़क साफ दिखाई नहीं दे रही थी। धनौरी के पास चालक संतुलन खो बैठा और डंपर अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा। डंपर पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डंपर से घायल चालक को बाहर निकाला और तुरंत पास के निजी अस्पताल से इलाज कराया।हादसे की जानकारी मिलने पर मौके प...