रामपुर, जुलाई 10 -- बिजली कटौती से परेशान बुधवार को 10 गांव के ग्रामीणों ने बिजलीघर को घेरकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने वार्ता करने पहुंचे एसडीओ खोद को जमकर खरी खोटी सुनाई। बाद में जिलामुख्यालय से पहुंचे एक्सईएन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शीघ्र बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने बिजली घर में ही लंगर बनाकर खाया। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है, जबकि शासन द्वारा कस्बों को 20 एवं ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली देने का आदेश है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दो तीन घंटे सप्लाई मिल रही है। जिससे भीषण गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है। बिजली व्यवस्था से परेशान 10 गांवों के ग्रामीण बुधवार को दासिम पठान, राजू खां एवं मुदस्सर खां के नेतृत्व मे एकत्र होकर नगर स्थित बिजली घर पहुंचे, जहां उन्हों...