रामपुर, नवम्बर 8 -- गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाशोत्सव स्वार में अपार श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर की पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। संगत ने गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर सजाए गए दिवान साहिब के समक्ष मत्था टेका और गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर आयोजित सहज पाठ साहिब की पूर्णता के पश्चात वातावरण गुरबाणी के मधुर स्वरों से गूंज उठा। महिला रागी जत्थे तरनजीत कौर, अमनजीत कौर और सर्बजीत कौर ने अपनी सुरीली वाणी में गुरु की महिमा का गुणगान किया वही रामपुर से आये रागी जत्थे के मुखी भाई सुरजीत सिंह ने गुरु की महिमा का गुणगान कर सिख संगत को निहाल कर दिया। सभी को भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।गुरुद्वारा ग्रंथी ज्ञानी तारा सिंह ने अपने उपदेश म...