रामपुर, जुलाई 16 -- पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर मुठभेड़ के बाद तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। एक चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं, पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी है। मंगलवार की सुबह कोतवाल कोतवाल प्रदीप मलिक को मिली मुखबिर की सूचना पर हल्का दारोगा पुलिस बल के बताए गए स्थल पर पहुंचे और घेराबंदी की। पुलिस के अनुसार घेराबंदी देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने आड़ लेकर आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से आरोपियों के हौसले पस्त हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। इनके कब्जे से तीन तमंचे, तीन जीवित कारतूस, तीन खोखा कारतूस एवं एक कार बरामद कर कोतवाली ले आई। बकौल पुलिस आरोपियो...