रामपुर, अगस्त 20 -- बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों पर सख्त रुख अपनाया है। बिजली बिल जमा न करने पर स्वार डिवीजन के करीब सात सौ बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं को आरसी जारी कर बसूली के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। तहसील स्वार क्षेत्र में 1.12 लाख उपभोक्ताओं पर करीब 100 करोड़ से अधिक का बिल बकाया चल रहा है। विभाग ने बकायेदारों से बिल जमा करने के लिए बार-बार कहा। परंतु कहने के बावजूद और नोटिस जारी करने के बाद भी अपने बिजली के बिल को नहीं जमा करने वाले करीब सात सौ बकायेदारों को बिजली विभाग द्वारा आरसी जारी कर दी गई है। बिजली विभाग ने बिजली बिल वसूली के लिए छह सदस्य टीम का गठन किया गया है। जो घर-घर जाकर बकायेदारों से बिल की वसूली करेगी। वसूली टीम में चार अमीन , एक एसडीओ और एक जेई को शामिल किया गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिलेभर के बिजली उपभो...