रामपुर, जुलाई 28 -- जनपद के तहसील स्वार में क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति के सरकारी फरमान बेसअर साबित हो रहे हैं। पूरे तहसील क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली ही नहीं, बल्कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था ही छिन्न-भिन्न हो गई है। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि 132 केवीए का बिजलीघर बनने से तहसील स्वार की समस्त 187 राजस्व ग्रामों सहित मिलक खानम, स्वार नगर, नगर पंचायत नरपत नगर ,नगर पंचायत मसवासी को लाभ मिलेगा और वहीं क्षेत्र के किसान और व्यापारियों को बड़ी सौगात मिलेगी। क्षेत्र में व्यापार भी उड़ान भी भरेगा। तहसील स्वार क्षेत्र के लोगों के लिए बिजली समस्या नासूर बन रही है। वजह कोई और नहीं अफसरों के उपेक्षित रवैये की वजह से बिजली कटौती ही नहीं 132 केवीए बिजली घर की स्थापना नहीं होना भी है। टांडा से आ रही बिजली की लाइनें ऊंचे पेड़ों की वजह से चिपक...