रामपुर, अक्टूबर 31 -- स्वार। वन विभाग ने अवैध कटान पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और लकड़ी की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही आरा मशीन और चिपर मशीन को प्रवर्तन दल ने मौके पर बंद कराया है। सूचना मिलने पर प्रभारी प्रवर्तन दल रुहेलखंड जोन के वन क्षेत्राधिकारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर वीरेंद्र सिंह, डिप्टी रेंजर फारुख अहमद और वन दरोगा राजेश शर्मा की टीम ने स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित वाजिद लाला के प्रतिष्ठान आरा मशीन व चीपर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि वहां बिना अनुमति के आरा मशीन और चिपर मशीन चलाकर अवैध रूप से लकड़ी की कटाई और प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा था। वन विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी संबंधित लोग मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके पर मौजूद अवैध आरा ...