रामपुर, नवम्बर 19 -- लीड इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुई पहली सीबीएसई स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी ने तीन दिनों तक खेल का शानदार उत्सव पेश किया। स्वार, रामपुर, नगर, बिलासपुर और बाजपुर क्षेत्र से पहुंची विभिन्न स्कूलों की टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और बेहतरीन खेल-भावना का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। जे के कान्वेंट स्कूल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ग्लोबल इंटर नेशनल स्कूल रामपुर को मात दी वहीं मेजबान लीड इंडिया इंटर नेशनल स्कूल ने सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनौरी को जराकर फाइनल मे प्रवेश किया। बुधवार को फाइनल मैच में स्वार सीओ अतुल पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मानी जा रही है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य छात...