रामपुर, अगस्त 19 -- स्वार, संवाददाता। गांव मेहंदी नगर में दुकानों का लिंटर डालते समय सोमवार को हादसा हो गया। लेंटर डालते समय लेंटर का ढूला टूट गया, जिससे पूरा लेंटर भरभरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उचित उपचार के लिए उत्तराखंड के काशीपुर ले जाया गया है। तहसील क्षेत्र के गांव मेहंदी नगर में रविवार की शाम गांव निवासी चांदी राम अपनी निर्माणाधीन दुकानों पर लेंटर डलवा रहे थे।मजदूर मिस्त्री अपने अपने कार्य मे लगे थे।शाम करीब चार बजे के करीब लेंटर का ढूला अचानक से टूट गया जिससे पूरा लेंटर भरभराकर नीचे गिर गया जिसमे काम कर रहे मिस्त्री एवं मजदूरों ने कूद कर अपनी जान बचाई ।लेकिन गांव चुन्ना वाला निवासी मजदूर नरेश कुमार पुत्र जीराज, गांव पुसवाडा निवासी मनोज कुमार पुत्र सुंदर लाल, गांव केशो नगली जोधाव...