रामपुर, अक्टूबर 4 -- ग्राम मीरापुर में वाहन टकराने पर शिकायत करने गए दलित परिवार पर हिस्ट्रीशीटर ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मारपीट सहित एससी-एसटी की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार की शाम की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी अरविंद पुत्र बाबू राम ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके रिश्तेदार विनय पुत्र सोमवीर की मोटरसाइकिल को गांव के ही मेहमूद के रिश्तेदार ने पिकअप से टक्कर मार दी थी। जब इस संबंध में उसने और उसके भाई विनोद पुत्र गजराम ने मेहमूद से शिकायत की, तो वह गालियां देने लगा और धमकी दी कि तुम्हें अभी सबक सिखाता हूं। थोड़ी देर बाद हिस्ट्रीशीटर मेहमूद अपने परिवार के साथ खुशनेद पुत्र मेहमूद, शबाना पत्नी मेहमूद टुच्चा, शब्बो पत्नी मेहमूद, आसिया पत्नी मेहमूद मौके पर अवैध तमंचा, तलवारें और ला...