रामपुर, नवम्बर 11 -- कोतवाली में तैनात एक दरोगा एवं पुलिस कर्मियों द्वारा दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की पिटाई किए जाने की घटना से आक्रोशित दिव्यांगों ने विरोध प्रदर्शन कर दरोगा समेत पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कोतवाली के आरसल पारसल हस्सन का मझरा निवासी दिव्यांग सुभान ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार की शाम दिव्यांग ई रिक्शा चालक नगर में सवारी उतारने के बाद वापस जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान कोतवाली में तैनात एक दरोगा एवं पुलिस कर्मियों ने ई रिक्शा चालक की पिटाई कर दी थी। मंगलवार को दिव्यांग विकलांग संगठन के अध्यक्ष अफसर अली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दिव्यांगो...