रामपुर, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत मंगलवार को स्वार महिला महाविद्यालय, ज़मीनगंज में छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डोली रंधावा तथा भाजपा महामंत्री अमृता रंधावा मौजूद रहीं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे इन टैबलेट्स का उपयोग अपनी पढ़ाई और आत्मनिर्भरता बढ़ाने में करें।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक एस एच आई रिज़वी, मीनू मुमताज़ रिज़वी,, फरहाना आजमी,शाइसता, सोनम, आसिफ रजा, रहमत अली, सामिया,अजय कुमार सहित समस्त शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने सरकार और महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...