रामपुर, सितम्बर 21 -- कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को स्वार ब्लॉक के ग्राम पट्टी कला से अपने राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ की शुरुआत की। इस अभियान का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ ने किया, जबकि कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा पंडित निक्कू के निर्देशन में आयोजित हुआ। अध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए राहुल गांधी पूरी शिद्दत के साथ संघर्ष कर रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि इस मिशन को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि वोट चोरों के खिलाफ हर नागरिक की आवाज़ बुलंद हो सके और भविष्य में निष्पक्ष व ईमानदार सरकार बन सके।अभियान की शुरुआत में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने संकल्प लिया कि लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर संघर्षरत रहेंगे।इस म...