रामपुर, जून 5 -- अब स्वार के युवाओं को भी शीघ्र खेल कूद के लिए स्टेडियम मिलेगा जिससे युवाओं के सपने पूरे होंगे। विधायक शफीक अहमद अंसारी ने प्रमुख सचिव को पत्र सौंपा है। जिसका उन्हे शीघ्र निर्माण का आश्वासन मिला है। स्वार क्षेत्र मे युवा लंबे समय से खेल के मैदान सहित स्टेडियम की मांग राजनितिक पार्टियों सहित अधिकारियों से करते रहे है। युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक से स्वार क्षेत्र मे खेल का मैदान एवं स्टेडियम बनवाने की मांग की तब क्षेत्रीय विधायक शफीक अहमद अंसारी ने विधानसभा के सत्र के दौरान सदन मे भी इस खेल के मैदान स्टेडियम निर्माण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। बुधवार को विधायक शफीक अहमद अंसारी प्रमुख सचिव से मुलाकात की। मैदान ओर स्टेडियम के निर्माण कराने को पत्र सौंपा। जिसमे अवगत कराया गया कि स्वार क्षेत्र मे खेलों मे प्रतिभाओं कि कोई ...