रामपुर, नवम्बर 8 -- स्वार होते हुए यूपी और उत्तराखंड को और बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है। सरकार ने स्वार किलाखेड़ा से उत्तराखंड की सीमा स्थित बाजपुर-गदरपुर मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 4424.39 लाख की अनुमानित लागत के इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने शुक्रवार को 884.88 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए हैं। मालूम हो कि रामपुर से उत्तराखंड के पर्यटन स्थल जिम कार्बेट और रानीखेत से लेकर धार्मिक स्थल गर्जिया देवी मंदिर, हनुमानधाम के लिए श्रद्धालुओं और सैलानियों का ज्यादा आना-जाना रहता है। जिनके लिए काशीपुर के बजाय स्वार किलाखेड़ा से बाजपुर-गदरपुर मार्ग से जाना ज्यादा सुलभ होता है। इसमें दूरी और समय दोनों की ही बचत होती है। लेकिन, तंग और बदहाल मार्ग के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। करीब 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के च...