रामपुर, जून 4 -- रामपुर। स्वार और टांडा को आने वाले दिनों में जाम से निजात मिल जाएगी। शासन ने दोनों ही तहसील मुख्यालयों में बाईपास निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। जनपद की स्वार और टांडा तहसील उत्तराखंड की सीमावर्ती हैं। यहां जगह-जगह लगभग 52 स्टोन क्रसर हैं। कोसी का तट, खनन का क्षेत्र है। जहां बेलास्ट एवं ग्रिड, डस्ट आदि का खनन डंपरों से बरेली, अमरोहा, संभल, बदायूं आदि को होता है। यहां होने वाले खनन से बीते वित्तीय वर्ष में 125 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया। लेकिन, जब ये डंपर घनी आबादी के बीच से गुजरते हैं तो आए दिन जाम की नौबत आ जाती है। साथ ही हादसे भी होते रहते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक शफीक अहमद अंसारी ने पीडब्ल्यूडी के माध्यम से शासन को पत्राचार किया थ...