रामपुर, दिसम्बर 1 -- रविवार को तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपजिलाधिकारी अमन देवल ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक ली। आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनज़र, यह बैठक विशेष रूप से मतदाता सूची से संबंधित कार्यों को गति देने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। एसडीएम अमन देवल ने बैठक में मौजूद सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे एसआईआर फॉर्म को ज्यादा से ज्यादा और शत-प्रतिशत भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची का सही और त्रुटिहीन होना लोकतंत्र की प्रक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक है।बैठक में एसडीएम ने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए।...