दरभंगा, अप्रैल 15 -- लहेरियासराय। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अगर हम सभ्य और सुसंस्कृत जीवन जीना चाहते हैं तो हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करना होगा। ये बातें उन्होंने सोमवार को लहेरियासराय स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा शाखा में रेडक्रॉस के नए भवन के नर्मिाण के लिए भूमि पूजन करने के बाद कही। इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। भूमि पूजन के बाद उन्होंने दरभंगा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम को संबोधित किया। राज्यपाल ने कहा कि मुझे पूरा वश्विास है कि भवन नर्मिाण होने के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी और ज्यादा प्रभावी और सुचारू रूप से काम करेगी। सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि आज दरभंगा और रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए बहुत बड़ा दिन है। रेडक्रॉस सोसाइटी अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से पीड़ित मानवता की...