गंगापार, नवम्बर 1 -- सैदाबाद स्थित राजकीय महाविद्यालय में रोवर-रेंजर्स शिविर के चौथे दिन का आरंभ रोवर प्रभारी डॉ नीरज कुमार सिंह एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ विशालाक्षी सिंह के निर्देशन में ध्वज शिष्टाचार एवं प्रार्थना के साथ हुआ। निरीक्षण करने पहुंचे प्राचार्य आशीष जोशी ने शिविरार्थियों को स्वार्थ जो त्याग समर्पण की भावना से काम करने का निर्देश दिया। द लायन किंग, चन्द्रशेखर आजाद, मेरी काम, सरोजिनी नायडू, महादेवी वर्मा, कल्पना चावला, झांसी की रानी, सूरजमुखी, सरस्वती इत्यादि टोलियों ने प्रशिक्षक वेद प्रकाश भगत एवं कमल कुमारी के निर्देशन में बांस एवं चादर से डाक्टरी गांठ, रीफ गांठ, खूंटा पास, महुआरा गांठ, लघुकर गांठ का प्रयोग करते हुए मनमोहक टेंट बनाये। सभी शिविरार्थियों ने बिना बर्तन के प्राकृतिक बिधि से व्यंजन तैयार किया। महाविद्यालय के प्राचार...