लखनऊ, मई 12 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी ही एक ऐसी सरकार रही है जो गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चली। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां राजनीतिक स्वार्थ के लिए गौमत बुद्ध के सामने माथा टेकते रहते हैं। महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म है। पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। मायावती ने सोमवार को तथागत गौतम बुद्ध को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन करते हुए उनके अनुयाइयों को 'बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि दूसरों के प्रति दया, करुणा, दानशीलता एवं इंसानियत को जिंदा बनाए रखना जरूरी है। गौतम बुद्ध ने इसके लिए सब कुछ त्याग कर अपना जीवन समर्पित किया और महामानवतावादी कहलाए। उन्होंने कहा कि बसपा ने भी यूपी में अपनी सभी चार सरकारों के...