लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शुक्रवार को गुरदरी माइंस में मजदूरों के साथ बैठक की। जिसमें मजदूरों की समस्याओं को सुना गया। साथ ही धीरज प्रसाद साहू ने मजदूरों के अधिकारों को लेकर उनके साथ खड़े होने की बात कही। इसके पूर्व धीरज प्रसाद साहू के गुरदरी पहुंचने पर मजदूरों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि वह स्वार्थ की राजनीति नहीं करते। वह मजदूरों की सेवा करते हैं। उनका पूरा परिवार प्रारंभ काल से ही यहां के लोगों, यहां के किसानों, यहां के मजदूरों और यहां के गरीबों के अधिकार और उनके विकास को लेकर काम करता रहा है। उन्होंने हमेशा ही कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। कुछ लोग मजदूर का खुद को हितैषी बता कर...