रांची, फरवरी 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट पूरी तरह चुनाव, राजनीति और मोदी सरकार के स्वार्थ की चाशनी में डूबा हुआ है। झारखंड के साथ इस बजट में सौतेला व्यवहार हुआ है। इसमें सिर्फ बिहार के चुनाव को ध्यान में रखकर बिहार को कई सुविधाएं दी गई हैं। 24 वर्ष बीतने के बाद आज झारखंड को केंद्र के बेहतर समर्थन की जरूरत थी, ताकि वह देश के अग्रणी राज्यों के साथ स्पर्धा में खड़ा हो सके। लेकिन केंद्र ने केवल अपने स्वार्थ को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखकर बजट तैयार किया है। यह बजट अपेक्षा के बिल्कुल प्रतिकूल है और इसमें गरीबों, युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों की आकांक्षाओं को कुचला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...