उत्तरकाशी, जुलाई 10 -- बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे गुरुवार को स्वारीगाड़ के समीप करीब ढाई घंटे तक बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। यहां पहाड़ी से भारी बोल्डर सड़क किनारे गिरने से बड़े वाहन आगे नहीं जा पाए। इसके चलते गंगोत्री धाम को आने जाने वाले यात्री जाम से परेशान रहे। वहीं बारिश के कारण जिले की कुल 11 सड़कें अभी भी बाधित पड़ी हैं। गंगोत्री हाईवे पर गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे भटवाड़ी से आगे स्वारीगाड़ के समीप भारी बोल्डर गिरे, जिस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हालांकि छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। बीआरओ की जेसीबी ने दोपहर करीब ढाई तक स्वारीगाड में बोल्डर हटाकर मार्ग को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोला, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसांई ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे सहि...