बुलंदशहर, अगस्त 26 -- महंत फलारी महाराज और श्रद्धालुओ ने गांव भराना में गंग नहर स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव आश्रम ऋण मुक्तेश्वर पर शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य के 101वें प्रकोटतस्व मनाया। नगर की एसडीएम कालोनी में स्थित नवग्रह शनि देव मंदिर पावन धाम के आचार्य पंडित आशीष उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को अखंड रामायण पाठ के समापन पश्चात हवन पूजन करके संत समाज और आचार्य को प्रसाद वितरित किया एवं जगत गुरु शंकराचार्य के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित किया। इस कार्यक्रम में जगत प्रधान, राम गोपाल महाशय,रोहित,विजय पंडित , घनश्याम पंडित, नवीन, अनिल उपस्थित रहे। आश्रम महंत वेदमूर्ति स्वामी फलारी महाराज ने बताया राधा अष्टमी का महापर्व आश्रम पर 31अगस्त को बहुत ही भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...