गया, जून 26 -- नेयामतपुर आश्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार ने कहा कि स्वामी जी ने देश को अंग्रेजों और किसानों को जमींदारों से आजादी दिलाने का संकल्प लिया और उसे निभाया। उन्होंने बताया कि स्वामी जी से बड़ा किसान नेता आज तक कोई नहीं हुआ। स्वामी जी के सहयोगी पंडित यदुनंदन शर्मा ने मगध क्षेत्र में आंदोलन की कमान संभाली थी। वक्ताओं ने कहा कि आज फिर से सहजानन्द जैसे नेतृत्व की जरूरत है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने केंद्र सरकार से स्वामी जी को मरणोपरांत भारत रत्न देने और बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की। मौके पर रामप्रवेश सिंह, योगी धनंजय शर्मा, कमलेश त्रिपाठी, रितेश शर्...