धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बोकारो के स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 9 में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नए नामांकन पर रोक लगा दी गई है। एनसीटीई ने कहा है कि कॉलेज को प्रदान की गई बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता वापस ली जाती है। एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। एनसीटीई पूर्वी क्षेत्रीय समिति का पत्र मिलने पर बीबीएमकेयू धनबाद ने इस संबंध में कॉलेज को पत्र जारी कर दिया है। कॉलेज में पढ़ाई कर रहे पुराने छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई एनसीटीई अधिनियम 1993 की धारा 17 के तहत की गई है। इस आदेश के बाद अब बीएड कॉलेज शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीएड कोर्स में नए छात्रों का नामांकन नहीं कर सकेगा। सत्र 2024-25 तक नामांकित छात्रों को अपना कोर्स पूरा करने की अनुमति दी गई ह...