बक्सर, जुलाई 10 -- समारोह प्रवचनों के अंश व पूर्व के धार्मिक कार्यक्रमों की झलकियां प्रदर्शित जीवन धर्म, संस्कृति और समाज के लिए समर्पित एक साधक का है बक्सर। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व स्वामी सहजानन्द सरस्वती आश्रम के परिसर में राजगुरु मठ वाराणसी एवं स्वामी सहजानन्द सरस्वती आश्रम के अध्यक्ष दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती का 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह मनाया गया। यह आयोजन धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि एक सदी की साधना, सेवा और त्याग को श्रद्धांजलि देने का अवसर था। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़़ आश्रम में उमड़ पड़ी। चारों ओर शांति, श्रद्धा और भक्ति का वातावरण कायम था। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजन, वेद मंत्रों, गुरु स्तुति और शंखध्वनि के साथ हुई। प्रमुख आचार्यों एवं विद्वानों ने विधिवत गुरु पूजन संपन्न कराया। दंडी स्वामी देवानंद सरस्वत...