बोकारो, फरवरी 23 -- जो अन्न वस्त्र उपजाएगा,अब वो कानून बनाएगा और ये भारत वर्ष उसी का है अब सत्ता शासन वही चलाएगा का नारा किसान आंदोलन के अग्रदूत स्वामी सहजानंद सरस्वती ने दिया था। आज उसे साकार करने का समय आ गया है। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने चंदनकियारी प्रखंड के भेलाटांड़ में स्वामी जी के 135वीं जन्म जयंती समारोह में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व में बिहार में किसान सभा आंदोलन प्रारंभ हुआ था। वे एक राष्ट्रवादी,तपस्वी के साथ साथ किसान नेता थे। वे अविभाजित बिहार के आदिवासी,जातिगत,किसान और मजदूर आंदोलन के नेता थे। उन्होंने कहा चंदनकियारी को सभी 10 महापुरूष के नाम दस जोन में बांटा गया है। महापुरूषों से प्रेरणा लेकर चंदनकियारी को नया चंदनकियारी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा क...