पटना, सितम्बर 1 -- भाजपा नेता और नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडु से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहटा हवाई अड्डा का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम इससे पूरी तरह सहमत हैं। बिहार सरकार जब भी इसका प्रस्ताव भेजेगी, भारत सरकार उसे सहर्ष केंद्रीय कैबिनेट में ले जाएगी। सांसद ने इस मामले पर इसके पहले भी नागर विमानन मंत्री रहे सुरेश प्रभु, हरदीप सिंह पुरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था। विवेक ठाकुर ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती आधुनिक भारत के सबसे बड़े किसान, मजदूर नेता और महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वे देश में किसान आंदोलन के जनक रहे। स्वामीजी की कर्मभूमि बिहटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...