गाजीपुर, फरवरी 27 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के देवा गांव स्थित स्वामी सहजानंद पार्क में स्वामी सहजानंद सरस्वती के जन्मदिन पर मनाई गई। इस अवसर पर गुरुदेव जगद्गुरु शंकराचार्य दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के आदम-कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर लोगों में अंग वस्त्र दान करने के साथ फल का वितरण किया। परिसर में आयोजित वैचारिक गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वामी जी ने कहा कि राजगुरु मठ में चिंतन विचार मंथन से निकले निष्कर्ष के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि राजगुरु मठ को प्राप्त होने वाले द्रव्य दान कोष में से कुछ हिस्सा स्वामी सहजानंद सरस्वती के पैतृक गांव देवा के गृहस्थ संतों में प्रतीकात्मक दान स्वरूप भेंट किया जाय। आज उसी क्रम में वस्त्र दान कर गौरव की अनुभूति हो रही है। निश्चित ही सज्जनों को दिया...