पटना, जून 26 -- पटना। भगवान परशुराम जागरण मंच की ओर से गुरुवार को बाबा भीकमदास ठाकुरबारी पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान नेता के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उनके नारे को याद किया 'जो अन्न वस्त्र उपजायेगा वही कानून बनायेगा, यह भारत वर्ष उसी का है वही शासन चलाएगा'। जितेंद्र कुमार शर्मा ने उनके लिए भारत रत्न की मांग की। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करने का आग्रह सरकार से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...