मोतिहारी, फरवरी 23 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में रविवार को राय हरिशंकर शर्मा सभागार में किसान नेता दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 137 वी जयंती मनाई गई। अध्यक्षता राय सुंदर देव शर्मा ने की। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। सभा को संबोधित करते हुए राकेश मिश्रा ने कहा कि दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती महान स्वतंत्रता सेनानी व किसान के प्रणेता थे। उन्होंने हमेशा किसानों की दुख दर्द को समझा। उनके नेतृत्व में बिहार में जमींदारी उन्मूलन की नीव रखी गई थी। पुष्प अर्पित करने वालों में अजय देव, नीरज शर्मा, ललन राय, अजय सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार, टून्नी सिंह, सुरेश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, उदय बहादुर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...