सीवान, जून 27 -- भगवानपुर हाट।प्रखंड के सुघरी गांव में गुरुवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच बागेश्वर प्रसाद ने की। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के तस्वीर पर मल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। किसान नेता कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा को स्वामी जी एक विराट व्यक्तित्व के संत के साथ- साथ किसान नेता भी थे। मौके पर भगवती प्रसाद सिंह, रविन्द्र पांडेय, मो. हनीफ व अन्य किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...