छपरा, नवम्बर 23 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा प्रखंड के सलिमापुर पंचायत अंतर्गत नथुआ गांव में रविवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वार व बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्णा बाबू की प्रतिमा स्थापना के लिए भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय विधायक जितेंद्र राय ने दोनों महान विभूतियों की स्मृति में प्रस्तावित इस ऐतिहासिक द्वार और प्रतिमा स्थल का विधिवत शिलान्यास कर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने स्वामी सहजानंद सरस्वती को किसान-मजदूरों का सच्चा मसीहा बताया और कहा कि उन्होंने वंचित वर्ग की आवाज को हर स्तर तक मजबूती से पहुंचाया। वहीं श्रीकृष्ण बाबू को बिहार का आधुनिक शिल्पी बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य को शिक्षा, कृषि और प्रशासनिक सुधारों की नई दिशा मिली।विधायक न...