गया, जून 25 -- स्वामी शैलेन्द्रानंद सरस्वती जी की पांचवी पुण्य तिथि बुधवार को मनायी। पुण्ययतिथि उनकी समाधि सह प्रेरणा स्थल कोंच में में मनाई गई। लोगों ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया। पुष्पांजलि देकर स्वामी जी को याद किया। स्वामी जी की समाधि स्थल पर सात ब्राह्मणों ने 24 घंटे का अखंड पाठ किया। बुधवार को पाठ समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। आचार्य मुकेश मिश्र ने बताया कि पुण्यतिथि में देश -विदेश से स्वामी जी के सैकड़ों शिष्य व अन्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर आशुतोष कुमार पाठक, आचार्य रवींद्र मिश्रा (औरंगाबाद),बासुकी नाथ पाठक,सूरज पाठक ,(पटना), अरुण पाठक , छंदा कांत मिश्र वरुण पाठक, बड़े सिंह (नालंदा),उदयनारायण शुक्ला (पलामू),स्वामी सत्यानंद जी(श्री बड़ी मठ)संजय शर्मा,रघुवीर जी,रजनीश जी,कृष्ण पाठक,दिनेश बाबू,मनीष सिंह,प्रेमा देवी,मोनी मिश्रा,...