रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ के कैथा मंदिर मौसी बड़ी के पास स्थित शहनाई बैंक्वेट हॉल में तीन दिवसीय आयोजित ओशो फ्रेगरेंस साधना कार्यक्रम में आध्यात्मिक उत्सव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। दूर-दूर से आए सैकड़ों साधकों का आयोजन स्थल पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ। शाम 5.30 बजे मंच पर स्वामी शैलेंद्र सरस्वती, मां प्रिया आचार्य प्रभाकर, डॉक्टर सीमा रश्मि और स्वामी दिगंबर विराजमान हुए। स्वागत क्रम में मां दीपा ने स्वामी शैलेंद्र सरस्वती को पुष्पमाला अर्पित की। मां प्रिया आचार्य को मनोज, आचार्य प्रभाकर को श्याम, डॉक्टर सीमा रश्मि को कमल बगड़िया और स्वामी दिगंबर को अजय की ओर से बुके, माल्यार्पण व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात बच्चों की ओर से स्वागत गीत प्...