शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज में समान नागरिक संहिता विषय पर युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि, आयोजित युवा संसद में छात्र सदस्यों द्वारा पक्ष और विपक्ष में दिए गए विचार न केवल छात्रों में व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे बल्कि, राष्ट्र निर्माण के लिए भावी विधायकों एवं सांसदों का भी निर्माण हो सकेगा। इस तरह की प्रतियोगितओं से भावी पीढ़ी को हमारे देश की संसदीय प्रक्रिया को समझने का अवसर प्राप्त होता है। मुख्य अतिथि डॉ़ अवनीश मिश्रा ने कहा कि, युवा संसद विधि छात्रों को संसदीय शैली की बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करती है। ये आयोजन संसद के कामकाज की नाट्य र...