लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। स्वामी विवेकानन्द बाल उद्यान में श्रीराम कथा की शुरुआत की गई। कथा व्यास आचार्य अजयानंद महाराज (बिठूर) ने श्रीराम कथा के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आचार्य अजयानंद महाराज ने कहा कि कलयुग में भगवान श्रीराम की कथा सुनने मात्र से ही भवसागर से पार पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा। सुमिरि-सुमिरि नर पावहि पारा। उन्होंने बताया कि भगवान शिव स्वयं श्रीराम नाम का अजपा-जप आठों याम करते रहते हैं। इस अवसर पर मुख्य यजमान शशिबाला राबड़ा, केके शुक्ल, दुर्गा प्रसाद मिश्र, आनंद त्रिवेदी, राजेश त्रिवेदी, धर्मेंद्र मिश्र, सत्येंद्र शुक्ल, डॉ. वेद प्रकाश अग्निहोत्री सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...