अल्मोड़ा, जनवरी 10 -- हिन्दू कलैंडर के मुताबिक शनिवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती रामकृष्ण कुटीर में मनाई गई। जयंती के अवसर पर विशेष पूजा की गई गई। वैदिक मंत्रोच्चार समेत विभिन्न कार्यक्रम भी हुए। शनिवार को स्वामी विवेकानन्द की 164 वीं जयंती के अवसर पर रामकृष्ण कुटीर में सुबह साढ़े छह बजे मंगल आरती की गई। इसके बाद वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया। साथ ही भजनों का भी गायन हुआ। पूजा, हवन, भोगारती और पुष्पांजलि कार्यक्रम भी हुए। कुटीर के नित्य विदानंद ने पूजा सम्पन्न कराई। दोपहर में कुटीर में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। यहां एसएसपी देवेंद्र पींचा, कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज, स्वामी अव्यात्मानंद, स्वामी हरिश्वरानंद, स्वामी मायाधीशानंद, अर्पण महाराज, राजू महाराज, अमन कुमार, अध्यक्ष रामकृष्ण धाम चिदानन्द स्वामी, ...