मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- स्वामी विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वेच्छा से 78 महिला व पुरुषों ने रक्तदान किया। कस्बे के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने मां भारती एवं भारतीय संस्कृति को विदेशों तक फैलाया। उन्होंने सभी को उनसे प्ररेणा लेकर अपनी भारतीय संस्कृति को आगे बढाने की अपील की। इस मौके पर शिवम शर्मा, भव्य, आयुष, स्वदेश व अमन कुमार जिला सह संयोजक पर्यावरण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...