अररिया, जनवरी 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा में सोमवार को स्वामी विवेकानन्द की 162 वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी सहित छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पंजलि अर्पित कर नमन किया। प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द एक महान विचारक, दार्शनिक और समाज सुधारक थे। उनके विचारों और आदर्श पर चलने की जरुरत है। वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द अपने ओजस्वी विचारों से न केवल भारतीय सामाज को नई दिशा दी, बल्कि युवाओं और छात्रों को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और लक्ष्य के प्रति समर्पण का मार्ग भी दिखाया है। मौके पर प्रो अनिल कुमार झा, प्रो प्रदीप ठाकुर, प्रो उमंग कुमार वर्मा, प्रो उदय मोहन झा, विजय राम, धर्मानन्द झा सहित...