कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर। स्काउट गाइड ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को पन्नों पर उकेरा। जिला मुख्यालय स्काउट भवन में 40 स्काउट और गाइड बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस को साकार करते हुए निबंध के माध्यम से उनके जीवन को सुनहरे शब्दों में कागज पर उकेरा। जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि बच्चों ने सेवा कार्य के माध्यम से परिसर की स्वच्छता अभियान में भाग लिया। बच्चों को 31 जनवरी को स्काउट भवन में प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर शारदा शुक्ला, डॉ. पंकज शुक्ल, डॉ. स्मित तिवारी, डॉ. संतोष अरोड़ा, कौशल राय, कौशल विश्वकर्मा, प्रीती तिवारी, संजय तिवारी, ज्योति यादव, अजमेर सिंह, रविन्द्र यादव, विशाल यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...