मेरठ, नवम्बर 4 -- स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में सुभारती समूह से बीस वर्ष से अधिक समय से जुड़े शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया। मुख्य अतिथि विवि के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा शिक्षकों ने सुभारती की नींव को मजबूत करने में अमूल्य योगदान दिया है। दो दशकों से विश्वविद्यालय से जुड़े रहना स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि है। कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्णामूर्ति ने कहा ऐसे समर्पित शिक्षकों के कारण ही सुभारती निरंतर प्रगति कर रहा है। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सत्यम खरे ने विश्वविद्यालय के प्रारंभिक वर्षों की स्मृतियां साझा कीं, जबकि डॉ. प्रदीप राघव और डॉ. मयूर कौशिक ने विचार रखे। कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि सुभारती परिवार सदैव अपने शिक्षकों का ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में महानिदेशक मेजर जनरल ड...