रामपुर, जनवरी 23 -- स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पावन अवसर पर महाविद्यालयीन तरुणी विभाग की ओर से जिला सहकारी बैंक सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महर्षि विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। पूर्व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रमोद कुमार वाष्र्णेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक दीपस्तंभ हैं। मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति दिल्ली प्रांत की प्रांत सह-प्रचार प्रमुख देवांशी पोखरियाल ने युवाओं को मूल्यनिष्ठ जीवन, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष...