कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- नगर पंचायत सिराथू स्थित स्वामी विवेकानंद विद्या आश्रम में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत केसरी और शिक्षकों द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए खानपान एवं विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया था। अचानक से स्कूल पहुंचने पर जब बच्चों ने आकर्षक खाद्य सामग्री और रोचक गतिविधियों को देखा तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत केसरी ने बच्चों को स्नेहपूर्वक चॉकलेट वितरित कीं और बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिवार ने भी बच्चों के साथ 'बच्चे बनकर' बाल दिवस का खूब आनंद लिया। प्रबंधक प्रशांत केसरी एवं शिक्षकों ने इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग ...